२१. जो सबसे पहले खेत बोता और सबसे पहले मारता है, वो कभी नहीं हारता है |
२२. प्रेम को हंसी नष्ट कर देती है और जो बासी रोटी खाते हैं उनकी बुध्धि नष्ट हो जाती है |
२३. जो नीच आदमियों से लेनदेन करता है, जो दी हुई चीज़ का दम हंस कर मांगता है और जिसे आलस्य घेरे रहता है, ये तीनो निकम्मे हैं |
२४. रिश्वतखोर हाकिम, कपटी मित्र और चोर पुत्र को गहरे पानी में डुबो देना चाहिए |
२५. नीच प्रक्रति का मंत्री राजा का, काई तालाब का, फूट मान मर्यादा का और बिवाई पैर का नाश करती है |
No comments:
Post a Comment