Wednesday, April 22, 2009

राजनीति

"पॉलीटिक्स" दो शब्द- पॉली और टिक्स से बना है। ‘पॉली’ का अर्थ बहुत और ‘टिक्स’ का मतलब खून चूसनेवाला परजीवी (पैरासाइट)।


- लैरी हार्डिमैन


सब कुछ बदल गया है। लोग हास्य-अभिनेता को गंभीरता से लेते हैं और राजनेता को मजाक में।

- विल रोजर्स



राजनीति में हिस्सा नहीं लेने का यह खामियाजा भुगतना पड़ता है कि आपको घटिया लोगों के हाथों शासित होना पड़ता है।


- प्लेटो


बल का सीधा प्रयोग किसी समस्या का इतना कमजोर समाधान होता है कि इसे छोटे बच्चे और बड़े देश ही अपने प्रयोग में लाते हैं।

- डेविड फ्रायडमेन। 


1 comment:

रवि रतलामी said...

अच्छा संकलन है.
ऐसे और भी संकलन दें तो बढ़िया.