Thursday, October 28, 2010

Ghagh Aur Bhaddari Ki Kahawatein(घाघ और भड्डरी की कहावतें )(21 to 25)

२१. जो सबसे पहले खेत बोता और सबसे पहले मारता है, वो कभी नहीं हारता है |
२२. प्रेम को हंसी नष्ट कर देती है और जो बासी रोटी खाते हैं उनकी बुध्धि नष्ट हो जाती है |
२३. जो नीच आदमियों से लेनदेन करता है, जो दी हुई चीज़ का दम हंस कर मांगता है और जिसे आलस्य घेरे रहता है, ये तीनो निकम्मे हैं |
२४. रिश्वतखोर हाकिम, कपटी मित्र और चोर पुत्र को गहरे पानी में डुबो देना चाहिए |
२५. नीच प्रक्रति का मंत्री राजा का, काई तालाब का, फूट मान मर्यादा का और बिवाई पैर का नाश करती है |

No comments: